राशन कार्ड की नयी लिस्ट जारी , यह से चेक करे Ration Card Gramin List

Ration Card Gramin List : राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट आ चुकी है लेकिन राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे ग़रीब व माध्यम वर्ग आर्थिक वर्ग के परिवार के लिए बहुत ज़रूरी है । इससे उन लोगो ना सिर्फ़ राशन या सस्ता समान मिलता है बल्कि राज्य सरकार से और भी बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलता है ।

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड तीन तरह के होते है जो सरकार द्वारा दिये जाते है ।

  1. APL राशन कार्ड
  2. BPL राशन कार्ड
  3. AAY राशन कार्ड
    ये कार्ड लोगो को उनकी आर्थिक रूप देख के दिया जाता है ।

Ration Card documents

राशन कार्ड पाने के लिए शर्त पूरी करनी पड़ेगी ये सब डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी ।

  1. आवेदक भारत का रहने वाला है होना चाहिए
  2. परिवार की कमाई सिर्फ़ 1 लाख तक होनी चाहिए
  3. आवेदक 18 साल से बड़ा होना चाहिए

Ration Card बनवाने प्रूफ क्या क्या लगेगा

राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपके पास ये सब डॉक्यूमेंट होना चाहिए ।

  1. आधार कार्ड ( परिवार के हर एक सदस्य का )
  2. आपका पता
  3. आपकी कमाई
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर

Ration Card Gramin List कैसे देखें ?
यदि अपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है तो ग़र बैठे है आप अपना ग्रामीण लिस्ट में नाम देख सकते है ।

  1. आपको रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा ।
  2. फिर सिटीजन के विकल्प को चुने ।
  3. फिर राशन कार्ड नई लिस्ट का चयन करो ।
  4. अपना राज्य ज़िला तहसील का चुनाव करे ।
  5. अंतिम में अपने गाँव के नाम का चुनाव करे ।
  6. और सबमिट करे ।

इतना करने के बाद आप अपना नाम सूची में देख पायेंगे कि आपका नाम है या नहीं राशन कार्ड लिस्ट को चेक करना यह एक जरुरी काम है ।

सरकारी काम में आपको ये काफ़ी मदद करेगा । आप ये लेख अपने मित्रों और परिवार तक ज़रूर भेजे उनको भी अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करवाये ।

Leave a Comment

Join Group!