किसानों ख़ुशख़बरी ! 18वी किस्त में 4 हज़ार रूपये और तीन और फ़ायदे, जानिए कैसे PM Kisan Yojana Benificiary Status

PM Kisan Yojana Benificiary Status : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एक ऐसी योजना है जो देश के ग़रीब किसानों को आर्थिक सहायता के लिए है योजना के तहत किसानों को साल में 6 हज़ार रुपया की राशि दी जाती है और ये 3 किस्तों में दी जाती है तो चलिए जानते हैं अठारहवीं किस्त के बारे में ।

भारत सरकार हर 4 महीने में किसानों को दो हज़ार रुपया उनके खाते में भेज देती है पिछली बार जून मैं 2 हज़ार रूपए भेजा गया था इसीलिए अब अक्टूबर के में आपको वापस से पैसे मिलने की उम्मीद है और इस योजना ( PM Kisan Yojana Benificiary Status ) का बजट 20,000 करोड़ रुपया का है और योजना से 10 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी ।

किसानों को अगर इस योजना का फ़ायदा उठाना है तो उन्हें ये काम करना पड़ेगा

  1. ई केवाईसी पूरा करवाना होगा ( बिना केवाईसी के पैसा नहीं मिलेगा )
  2. बैंक खाते में डीबीटी होना चाहिए ( डिजिटल सिग्नेचर )

किसानों के बाक़ी 3 फ़ायदे क्या है ?

  1. किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की योजना से जोड़ा जाएगा जिससे किसान आसानी से लोन ले पायेंगे ।
  2. पीएम मानधान योजना से भी जोड़ा जायेगा इसका उपयोग करके किसान आसानी से पैसा ले पायेंगे ।
  3. किसान कार्ड की योजना सरकार यूनिक फार्मर आईडी बनवाने में है । इससे किसानों को देख भाल अच्छे से हो पाएगी ।

18वी क़िस्त का स्टेट्स कैसे देखे ?

किसानों भाई आसानी से अपनी क़िस्त का स्टेटस ऐसे चेक करे नीचे स्टेप्स देखे ।

  1. योजना की वेबसाइट पे जाये ( ऑफिसियल वेबसाइट पे है जाये )
  2. फार्मर कॉर्नर पे जाये ( क्लिक करे )
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और आधार कार्ड डाले ।
  4. मोबाइल ओटीपी डाले ।
  5. सबमिट करते है स्टेटस दिख जाएगा ।

हमारे प्रधानमंत्री की किसान सम्मान योजना ( PM Kisan Yojana Benificiary Status ) एक बहुत बड़ी सफलता है यह योजना सिर्फ़ आर्थिक सहायता ही नहीं बल्कि बहुत सारी अन्य लाभ से भी जोड़ दिया है जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड और मानधन योजना जैसे और भी बहुत योजनाओं को किसान सम्मान योजन ( PM Kisan Yojana Benificiary Status ) जोड़ती है किसानों को इन सब सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और बाक़ी भी किसानों को जागरूक करना चाहिए सरकार कि इन पहलों में देश के हर किसान को शामिल होना चाहिए ।

Leave a Comment

Join Group!