Ration Card Gramin List : राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट आ चुकी है लेकिन राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे ग़रीब व माध्यम वर्ग आर्थिक वर्ग के परिवार के लिए बहुत ज़रूरी है । इससे उन लोगो ना सिर्फ़ राशन या सस्ता समान मिलता है बल्कि राज्य सरकार से और भी बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलता है ।
राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड तीन तरह के होते है जो सरकार द्वारा दिये जाते है ।
- APL राशन कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- AAY राशन कार्ड
ये कार्ड लोगो को उनकी आर्थिक रूप देख के दिया जाता है ।
Ration Card documents
राशन कार्ड पाने के लिए शर्त पूरी करनी पड़ेगी ये सब डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी ।
- आवेदक भारत का रहने वाला है होना चाहिए
- परिवार की कमाई सिर्फ़ 1 लाख तक होनी चाहिए
- आवेदक 18 साल से बड़ा होना चाहिए
Ration Card बनवाने प्रूफ क्या क्या लगेगा
राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपके पास ये सब डॉक्यूमेंट होना चाहिए ।
- आधार कार्ड ( परिवार के हर एक सदस्य का )
- आपका पता
- आपकी कमाई
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Ration Card Gramin List कैसे देखें ?
यदि अपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है तो ग़र बैठे है आप अपना ग्रामीण लिस्ट में नाम देख सकते है ।
- आपको रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा ।
- फिर सिटीजन के विकल्प को चुने ।
- फिर राशन कार्ड नई लिस्ट का चयन करो ।
- अपना राज्य ज़िला तहसील का चुनाव करे ।
- अंतिम में अपने गाँव के नाम का चुनाव करे ।
- और सबमिट करे ।
इतना करने के बाद आप अपना नाम सूची में देख पायेंगे कि आपका नाम है या नहीं राशन कार्ड लिस्ट को चेक करना यह एक जरुरी काम है ।
सरकारी काम में आपको ये काफ़ी मदद करेगा । आप ये लेख अपने मित्रों और परिवार तक ज़रूर भेजे उनको भी अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करवाये ।